Delhi

अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दाे आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उप्र एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में बुधवार शाम मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान रोहित गोडारा-गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े दो सक्रिय बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हरियाणा निवासी रविंदर और अरुण के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये दोनों आरोपित हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top