Bihar

कटिहार रेलमंडल में ट्रेनों के रद्दीकरण, रि शेड्यूल और डायवर्जन की व्यवस्था

सीनियर डीसीएम (फाइल फोटो)

कटिहार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत रेल प्रशासन ने 20 जुलाई से 25 जुलाई तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीनियर डीसीएम धीरज चंद कविता ने पत्र जारी करते हुए बताया कि इस दौरान कई ट्रेनें रद्द, रि शेड्यूल और डायवर्ट की जाएंगी।

रेल प्रशासन ने बताया कि सभी स्टेशनों पर जहां ट्रेनों के रुकने, रद्द होने या डायवर्ट होने की सूचना है, वहां पर पूर्व में ही पानी और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टेशन स्टाफ को संवेदनशीलता से कार्य करते हुए असुविधा का कारण समझाने और सही जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जाए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूरी कर ली जाएं और यात्रियों को सहायता प्रदान करने हेतु विशेष रूप से पिक अवधि के दौरान स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, संबंधित ट्रेनों के ऑन बोर्ड टीटीआई यात्रियों को सूचित करेंगे कि उक्त क्षेत्र की नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का नियंत्रण और रेगुलेशन किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों को सहायता प्रदान की जाएगी। रेल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन एस्कॉर्ट में आरपीएफ और जीआरपी को भी अलर्ट और संवेदनशील बनाया जाएगा और किसी भी चिकित्सीय सहायता हेतु मेडिकल टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top