
मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के धौला कुआं में 14 से 18 अगस्त तक संपन्न हुई पांच दिवसीय 30 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में फायर फॉर गोल्ड शूटिंग अकादमी मंडी के अर्पित सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ मेन गोल्ड मेडल हासिल किया है। अर्पित सिंह ने 400 में से 385 अंक हासिल करके यह खिताब अपने नाम किया। अकादमी संचालक व शूटर मुनीष गुलेरिया ने बताया कि अकादमी की अक्ष्यनि शर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ विमेन में रजत पदक व 10 मीटर एयर राइफल यूथ विमेन में भी एक रजत पदक जीता। अक्षयनि शर्मा का स्कोर 378/400 रहा। इसके अलावा फायर फॉर गोल्ड अकादमी की शूटर कशिश शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन में कांस्य पदक हासिल किया। कशिश शर्मा का स्कोर 553/600 रहा।
मुनीष गुलेरिया ने बताया कि अकादमी के अन्य शूटरों गौरव जमवाल, घनश्याम ठाकुर, क्षितिज चंदेल व अर्णव सिंह रावत ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
