
जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखनूर क्षेत्र में आई बाढ़ और आपदा के बीच भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए राहत अभियान शुरू किया। एसडीएम जौरियां की अपील पर सेना की राहत टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव इंदरी के 25–30 घरों से लगभग 40–50 लोगों को सुरक्षित निकालकर सरकारी उच्च विद्यालय, इंदरी में शिफ्ट किया। इसके बाद राहत दल गांव चत्रियाल पहुंचा और वहां से 35–40 लोगों को सुरक्षित बचाकर सरकारी अस्पताल, जौरियां पहुँचाया। अगले दिन यानी 27 अगस्त को सेना ने गांव तारोटी में सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर यातायात बहाल किया। राहत कार्य के दौरान सभी प्रभावित लोगों को भोजन, पीने का पानी और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। सेना ने जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वाटर बाउज़र भी तैनात किया। विशेष रूप से बुजुर्गों को सेना के मेडिकल ऑफिसर ने स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कीं।
इस बीच, सेना की एविएशन यूनिट ने हेलीपैड को सक्रिय कर 5 सोर्टिस के जरिए 13 फंसे हुए जवानों को सुरक्षित निकाला। सभी को प्राथमिक उपचार, भोजन और आश्रय दिया गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का तत्काल इलाज कर बाद में मिलिट्री हॉस्पिटल अखनूर में रेफर किया गया। सेना की इन मानवीय सेवाओं की सराहना करते हुए विधायक व सेवानिवृत्त एसएसपी मोहम्मद लाल भगत ने सरकारी अस्पताल, जौरियां का दौरा किया। उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर और पूरी भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर की गई इस कार्रवाई ने अनेक लोगों की जान बचाई और बाढ़ प्रभावित नागरिकों को बड़ी राहत दी है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
