RAJASTHAN

सेना के जवानों ने योग क्रियाओं से सीखे स्वस्थ रहने के मंत्र

jodhpur

59 रेजिमेंट आर्मी शिकारगढ़ में पांच दिवसीय फेमिली योग सत्र का समापन

जोधपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । 59 रेजिमेंट आर्मी शिकारगढ़ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फेमिली योग सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। यह विशेष सत्र विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस जोधपुर द्वारा संचालित इस योग सत्र के माध्यम से सेना के जवानों को योग, प्राणायाम और ध्यान की विविध तकनीकों का अभ्यास कराया गया, जिससे उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में लाभ मिला जिसका आज विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान शर्मा एवं 59 एफडब्ल्यूओ की चेयरपर्सन शिखा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने शिखा सिंह एवं आर्मी का योग प्रशिक्षण आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को योग के विविध लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि योग को जीवनशैली में नियमित रूप से अपनाना आवश्यक है।

समारोह में डॉ. राकेश गुप्ता, प्रशिक्षक छात्राएं अनुष्का शर्मा, भाविका चौहान एवं हिमाक्षी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, साथ ही एफडब्ल्यूओ की चेयरपर्सन शिखा सिंह द्वारा योग टीम को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top