Madhya Pradesh

विदिशा में 22 अगस्त से एक सितंबर तक होगी आर्मी भर्ती रैली, अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार शेड्यूल जारी

शिवपुरीः अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 युवाओं ने लगाई दौड़, 412 रहे सफल

भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आर्मी भर्ती रैली 22 अगस्त से शुरू होगी, जो एक सितम्बर तक जारी रहेगी। इसमें सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार नियत तिथि को उपस्थित होने की सूचनाएं पूर्व में ही प्रेषित की गई है।

अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बुधवार को बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया के लिए जिलेवार अभ्यर्थियों का शेड्यूल जारी किया है। इसमें पहले दिन 22 अगस्त को बैतूल जिले के 634 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार, 23 अगस्त को छिंदवाडा के 373, पन्ना के 193 और नरसिंहपुर के 191 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रविवार 24 अगस्त को पांर्डुना के 48, हरदा के 53, गुना के 228 और राजगढ जिले के 361 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सोमवार 25 अगस्त को आयोजित आर्मी भर्ती प्रक्रिया में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों में से राजगढ जिलेे के 747 शामिल होंगे। जबकि मंगलवार 26 अगस्त को नर्मदापुरम के 450, अशोकनगर के 49 और दमोह जिले के 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार बुधवार 27 अगस्त को सीहोर जिले के 769, विदिशा के 280, भोपाल के 229 तथा रायसेन जिले के 192 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इसके अलावा 29 अगस्त को पूर्व उल्लेखित सभी जिलो के 842 तथा शनिवार 30 अगस्त को 893 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो के अभ्यर्थियों हेतु दो दिन भर्ती रैली प्रक्रिया का आयोजन किया गया है तदानुसार 31 अगस्त को 595 अभ्यर्थी और सोमवार एक सितम्बर को 229 अभ्यर्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे।

आर्मी भर्ती रैली हेतु दो कंट्रोल रूम संचालित

विदिशा जिला मुख्यालय पर 22 अगस्त से एक सितम्बर तक आयोजित अग्नि वीर आर्मी भर्ती रैली को जिले में सुबह स्थित रूप से संपादित करने के उद्देश्य दो कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 225 में एक कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा वही आर्मी भर्ती स्थल खेल स्टेडियम परिसर में भी एक कंट्रोल रूम पृथक से गठित किया गया है। दोनों कंट्रोल रूम आर्मी भर्ती अवधि के दरमियान 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। आठ-आठ घंटे के अंतराल पर आधिकारिक कर्मचारियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम के संचालन में हेतु लगाई गई है। अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

आर्मी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्ति और संप्रेषण के लिए कंट्रोल रूम में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 225 में संचालित कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर 07592-181 या 07592-237880 है जबकि मोबाइल नंबर 7400507766 है। कंट्रोल रूम में तिथिवार तीन-तीन पालियो में अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top