Assam

नारंगी कैंट में आर्मी भर्ती रैली की शुरुआत, महिलाओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह

Image related to the Army Recruitment Rally for Women and Central Category at Narangi Cantt.

गुवाहाटी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना द्वारा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, नारंगी के तत्वावधान में आज से नारंगी कैंट में महिला मिलिट्री पुलिस और सेंट्रल कैटेगरी भर्ती रैली की शुरुआत हुई। 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाली इस भर्ती में पूर्वोत्तर के सातों राज्यों से आई महिला अभ्यर्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को सेना में शामिल कर लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और उन्हें सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के रूप में कॉर्प्स ऑफ मिलिट्री पुलिस में सेवा का अवसर देना है।

पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) आयोजित की गई, जिसमें 1.6 किमी दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल थे। अभ्यर्थियों ने अद्भुत ऊर्जा, संकल्प और फिटनेस का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर राजीव कुमार, डीडीजी रिक्रूटिंग (पूर्वोत्तर राज्यों) ने कहा कि “इन युवा महिलाओं का उत्साह और जज़्बा काबिले-तारीफ है। सेना महिलाओं को अधिक अवसर देकर समान अवसर, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है।”

आने वाले दिनों में सेंट्रल कैटेगरी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।

यह भर्ती रैली सेना में विविधता और समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को राष्ट्र रक्षा में सार्थक योगदान का अवसर प्रदान करती है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top