
जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भद्रवाह स्थित भारतीय सेना की इकाई ने गुज्जर और बकरवाल समुदायों की सहायता हेतु थनल्ला (भेजा) में एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया। यह पहल उन घुमंतू और वंचित परिवारों की जीवन परिस्थितियों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई जो दूरदराज और बिजली रहित क्षेत्रों में निवास करते हैं।
शिविर में सेना द्वारा आवश्यक राहत सामग्री जैसे सोलर लाइट, पावर बैंक, रसोई के बर्तन और कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सेना ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका सहयोग सदैव बिना शर्त जारी रहेगा। इस मानवीय प्रयास ने न केवल रोशनी, मोबाइल चार्जिंग और घरेलू आवश्यकताओं जैसी तत्काल जरूरतों को पूरा किया, बल्कि समुदाय और सेना के बीच विश्वास व सद्भाव के रिश्ते को भी मजबूत किया।
शिविर में कुल 318 लाभार्थियों ने भाग लिया। इनमें से आठ परिवार हालिया बाढ़ में पूरी तरह से बेघर हो गए थे, जिन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई। प्रभावित लोगों और समुदाय ने समय पर सहायता प्रदान करने तथा संकट की घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
