
गोपेश्वर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चमोली जिले के थराली में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में सेना कैंटीन के हवलदार को पोक्सो में गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना थराली में बाल यौन अपराध से संबंधित एक मामला प्रकाश में आया है। इसमें पीड़िता के परिजनों ने थाना में तहरीर दी। आरोप लगाया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ आर्मी कैंटीन थराली में कार्यरत एक हवलदार ने गलत नियत से अनुचित आचरण और छेड़छाड़ की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद थाना थराली पुलिस हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विवेचना उप निरीक्षक सुधा बिष्ट को सौंपी गई है। विवेचक की ओर से साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
