WORLD

जेन जी विद्रोह के दौरान मानवीय-भौतिक क्षति का विवरण सेना ने किया सार्वजनिक

सेना के द्वारा क्षति का विवरण

काठमांडू, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल की सेना ने शुक्रवार को बीते 8 और 9 सितंबर को हुए जेन जी विद्रोह के दौरान हुए मानवीय और भौतिक क्षति का विवरण सार्वजनिक किया।

नेपाली सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल अनूप जंग थापा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इन दो दिनों के प्रदर्शन के दौरान मारे गए 76 लोगों में मृतक प्रदर्शनकारियों की संख्या सिर्फ 22 है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान तीन पुलिस वाले, जेल से भाग रहे 10 कैदी और आगजनी तोड़फोड़ एवं झड़प में सहभागी 41 लोगों की मौत हुई है।

जनरल थापा ने बताया कि 8 और 9 सितंबर को देशभर में कुल 484 स्थानों पर प्रदर्शन हुआ था। 9 सितंबर को हुई तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान 688 सरकारी भवन में आगजनी होने की जानकारी दी गई है। इसी तरह 259 नेताओं के घर को आग के हवाले किया गया जबकि 198 स्थानों पर रहे राजनीतिक दल के कार्यालय में आग लगा दी गई।

सेना ने बताया कि जेन जी प्रदर्शन के दौरान 198 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। इनमें काठमांडू के हिल्टन होटल, हयात रिजेंसी जैसी फाइव स्टार होटल भी शामिल है।ऐसे ही 307 पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

09 सितंबर को देशभर में जेलब्रेक की घटना में कुल 15,588 कैदी के फरार होने की जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि शुक्रवार तक 8799 कैदी या तो वापस हो चुके हैं या उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी भी 6789 कैदी के फरार होने की जानकारी दी गई है।

09 सितम्बर को ही विभिन्न पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान हथियार लूटने की भी घटना हुई। सेना ने इस बारे में कहा कि उस दिन 978 बंदूके लूट ली गई थी, जिनमें 586 हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है।

————-

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top