

तामुलपुर, (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिले के नागरीजुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिमलानगर गांव में मिले शक्तिशाली मोर्टार को आज सेना के बन निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बिमलानगर के पुराने फायरिंग रेंज इलाके में खंडाजान नदी के कटावग्रस्त हिस्से में बीते कल स्थानीय लोगों ने एक मोर्टार देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बीते कल पूरे दिन पुलिस और एसएसबी की निगरानी में मोर्टार को रखा गया। सक्रिय 81 मिमी मोर्टार को आज चांगसारी से आए सेना के बम निरोधक दल द्वारा अपनी निगरानी में लेकर निष्क्रिय किया गया।
तामुलपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी के अनुसार, आज सुबह 11.20 बजे सेना की टीम ने मोर्टार को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान पुलिस, एसएसबी और स्थानीय ग्राम प्रधान उपस्थित थे। क्षेत्र में पूरी तरह से सुरक्षा और सतर्कता बरती गई, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की हानि न हो।
क्षेत्र की जनता ने प्रशासन की सतर्कता और सुदृढ़ व्यवस्था की सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
