Jammu & Kashmir

राजौरी के केसरी हिल में सेना ने किया गुज्जर-बक्करवाल समुदाय से संवाद, प्रवास संबंधी समस्याओं पर हुई चर्चा

राजौरी के केसरी हिल में सेना ने किया गुज्जर-बक्करवाल समुदाय से संवाद, प्रवास संबंधी समस्याओं पर हुई चर्चा

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने राजौरी जिले के केसरी हिल गांव में गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लोगों के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में कुल 56 गुज्जर और बक्करवाल शामिल हुए। यह पहल सेना के उस सतत प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत वह इन पारंपरिक जनजातियों से संपर्क बनाए रखती है और उनके जीवन से जुड़ी समस्याओं को समझने का प्रयास करती है। गुज्जर और बक्करवाल समुदाय हिमालय की सबसे प्राचीन जनजातियों में से माने जाते हैं, जो हर वर्ष पिर पंजाल की ऊँचाईयों की ओर मौसमी प्रवास करते हैं। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की प्रशासनिक और जीवनोपयोगी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सेना के इस संवाद कार्यक्रम में समुदाय की प्रवास से जुड़ी समस्याएं, दस्तावेजी आवश्यकताएं, वन अधिकार अधिनियम 2006 की जानकारी और बच्चों की शिक्षा जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई। सेना के अधिकारियों ने न केवल उनकी बातें सुनीं, बल्कि उन्हें विभिन्न योजनाओं और सरकारी प्रावधानों के बारे में जागरूक भी किया। स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की इस अनूठी पहल की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुआ। इस तरह के संवाद से सेना और स्थानीय जनजातियों के बीच विश्वास का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा।

भारतीय सेना की यह मानवीय पहल गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी पारंपरिक जीवनशैली को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top