RAJASTHAN

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के दाैरे में कैडेट्स से संवाद

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के दाैरे में कैडेट्स से संवाद

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सदर्न कमांड ने गुरुवार को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर का दौरा किया। आगमन पर प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल ऋतु छेत्री ने उन्हें सैन्य परंपराओं के अनुरूप औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

आर्मी कमांडर ने संस्थान का विस्तृत भ्रमण किया और शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्हें विद्यालय द्वारा कैडेट्स के सर्वांगीण विकास हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई, जिनमें विशेष रूप से शिक्षा, सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर बल दिया गया। जनरल अधिकारी ने विद्यालय की उच्च मानकों वाली परंपरा की सराहना की और कैडेट्स को भविष्य के सैन्य नेतृत्व के रूप में तैयार करने हेतु संकाय एवं स्टाफ के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की।

दौरे के दौरान जनरल ऑफिसर ने स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ का विमोचन किया, जिसमें कैडेटों की साहित्यिक और रचनात्मक प्रतिभा, उपलब्धियों और बहुमुखी प्रयासों का वर्णन किया गया है। आर्मी कमांडर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर आर्मी कमांडर ने कैडेट्स के साथ एक प्रेरक संवाद सत्र किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स से उनके अनुभवों, आकांक्षाओं और चुनौतियों पर चर्चा की तथा उनके प्रश्नों का धैर्य पूर्वक उत्तर दिया। उन्होंने उन्हें अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और देशभक्ति को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। यह संवाद कैडेट्स के लिए प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक साबित हुआ।

आर्मी कमांडर की इस यात्रा से विद्यालय परिसर में नवीन गौरव, उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना, जिसने कैडेट्स को भविष्य की चुनौतियों को आत्मविश्वास से स्वीकार करने और राष्ट्र की सेवा के प्रति पूर्ण समर्पण के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top