
नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सोमवार को चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भूटान के लिए रवाना हुए। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच स्थायी रक्षा सहयोग को और बढ़ाना है।
यात्रा के दौरान थल सेनाध्यक्ष भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे। वह रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य प्रचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे। थल सेनाध्यक्ष भारतीय दूतावास, भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल और प्रोजेक्ट दंतक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी परस्पर बातचीत करेंगे। सेना प्रमुख की यह यात्रा भारत और भूटान के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है और अपने पड़ोसी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
————
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
