
जम्मू, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मनावर योद्धा ब्रिगेड के तत्वावधान में भारतीय सेना ने अखनूर सेक्टर के सरकारी उच्च विद्यालय, बुधवाल में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सैनिकों की कलाई पर राखियां बांधकर उनके प्रति आभार और स्नेह व्यक्त किया। यह भावनात्मक और प्रतीकात्मक समारोह न केवल पर्व की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक भावना को संजोए रहा, बल्कि सेना और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास के गहरे बंधन को भी उजागर करता है।
राखी के धागों ने नागरिकों के विश्वास को दर्शाया कि सेना उनके सच्चे रक्षक हैं, वहीं क्रॉस स्वॉर्ड डिवीजन ने अखनूर सेक्टर के लोगों की सुरक्षा के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराया। इस संवाद ने युवाओं और सेना के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत किया और आपसी सम्मान व एकता की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और राष्ट्रीय सुरक्षा व सौहार्द्र बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ जिससे उपस्थित सभी के मन में गर्व और आत्मीयता की भावना और प्रगाढ़ हो गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
