Uttar Pradesh

विजया दशमी पर शस्त्र पूजन: संस्कृति रक्षा और देव सम्मान का लिया गया प्रण

इमलहानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन करते कार्यकर्ता।

मीरजापुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजया दशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, इमलहानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत के उपाध्यक्ष विद्याभूषण दुबे ने कहा कि नवरात्र के नौ दिनों तक मां की आराधना करने के बाद दशमी के दिन शस्त्र पूजन परम्परागत रूप से किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार में शस्त्र अवश्य होना चाहिए।

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजया दशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी और अब संघ अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि अपनी संस्कृति और देवी-देवताओं के सम्मान की जिम्मेदारी हम सभी स्वयं निभाएं। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि विभिन्न आयोजनों में देवी-देवताओं का नृत्य कराया जाना अशोभनीय है और ऐसे आयोजनों को बंद किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण सिंह, अशोक सिंह, प्रवीण मौर्य, प्रीतम केसरवानी, ओम प्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह, पवन उमर, गोपाल जी केसरवानी, बृजेश उमर, राहुल जैन, सुब्रतो गुप्ता, लाल जी बम, शोभित पाल, अवधेश सिंह, विजय मिश्रा गुड्डू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top