Punjab

अमृतसर में पांच अवैध पिस्तौल समेत हथियार तस्कर काबू

पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हथियार

चंडीगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी मॉडयूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार करके पांच पिस्तौल बरामद की हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के तहत इस क्रॉस-बॉर्डर आम्र्स स्मगलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की यह खेप उठाई थी और इन्हें आगे आपराधिक तत्वों को सौंपने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। वह पाकिस्तान में बैठे तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 पिस्टल बरामद किए हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top