
कुपवाड़ा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मधामा इलाके के एक जंगल से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा के मधामा इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया।
पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
