Uttar Pradesh

रोडवेज बस स्टैंड पर एआरएम और प्राइवेट वाहन संचालकों में हाथापाई

एआरएम के साथ विवाद

उरई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उरई कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार एआरएम और प्राइवेट वाहन संचालकों के बीच हाथापाई हुई। वे रोडवेज बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से खड़े डग्गामार वाहनों को हटाने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एआएम और प्राइवेट वाहन संचालक एक-दूसरे के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर रहे हैं। इस घटना में ईको वैन चालक के ड्राइवर को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल ड्राइवर की डॉक्टरी कराकर कोतवाली में बैठाया है। इसके अलावा, दोबारा बस स्टैंड पर पहुंचे एआरएम ने एक अन्य व्यक्ति से भी धक्का-मुक्की की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। रोडवेज विभाग ने अवैध डग्गामारी के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की है। रोडवेज बस स्टैंड के संचालक प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बस स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें टीम ने डंडा फटकारकर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया था।

————

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top