
सोलन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की उपमण्डल का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायर महोत्सव का आयोजन 16, 17 व 18 सितम्बर को अर्की के चौगान मैदान में आयोजित किया जाएगा। संजय अवस्थी मंगलवार को यहां राज्य स्तरीय सायर महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि सभी विभाग तथा स्थानीय लोगों के समन्वय से मेले का सफल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक संध्याएं मुख्य आकर्षण रहेंगी। सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने उपमंडलाधिकारी अर्की को मेले के सफल आयोजन के लिए शीघ्र विभिन्न उप समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने व नशे से दूर रखने के लिए मेले में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने परिवहन विभाग को मेले के दौरान यात्रियों को लाने व उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रात्रि बस सुविधा चलाने के निर्देश भी दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
