Bihar

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

अररिया फोटो:छठ घाट
अररिया फोटो:पुलिस अधिकारी निगरानी करते

अररिया, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।

लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार की संध्या डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।

अररिया के त्रिशूलिया घाट,एबीसी नहर समेत अन्य पोखर और तालाबों में छठव्रतियों ने बहते जल में खड़े होकर भगवान भास्कर की सूप में फल फूल लेकर आराधना की और डूबते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।छठ को लेकर पूरे जिला का माहौल छठमय हो गया है।घाट सहित पूरे शहर में छठ के लोक गीत बज रहे हैं।

छठ के गीतों से गुंजायमान शहर एक अलग ही सूत्र में बंध गया है।विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा समिति की ओर से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है,जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।

फारबिसगंज कोठीहाट नहर और सुल्तान पोखर,डॉ अलख निरंजन का पोखर,भद्रेश्वर नहर, गोढ़ीहारे नहर में छठ घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी रही।हजारों की संख्या में नहर के दोनों ओर छठव्रतियों की भीड़ एक अलग ही शमा प्रस्तुत करता रहा।छठव्रती बहते पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की वैदिक रीति रिवाजों के साथ आराधना की और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर सुख समृद्धि की कामना की।

छठ को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। त्रिशूलिया घाट पर जहां आपातकाल से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई।वहीं विभिन्न घाटों पर गोताखोर को लगाया गया।घाट सहित विभिन्न चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और भारी संख्या में बलों की तैनाती की गई,जो विधि व्यवस्था के संधारण के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे।

इसके अलावे घाट पर रोशनी,छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम सहित अन्य व्यवस्था किए गए।प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार शहर और घाट पर मॉनिटरिंग करते नजर आए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top