Uttar Pradesh

समाज में गर्व से अपने को हिन्दू कहने का भाव जाग्रत हुआ : क्षेत्र प्रचारक अनिल

पथ संचलन करते स्वयंसेवक
मंच पर बैठे क्षेत्र प्रचारक अनिल
पथ संचलन करते स्वयंसेवक

लखनऊ, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बस्ती स्तर पर पथ संचलन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जनपद लखनऊ में 50 से अधिक स्थानों पर पथ संचलन निकाला गया। अलग-अलग बस्तियों के पथ संचलन कार्यक्रम में संघ के प्रान्त व क्षेत्र स्तर के पदाधिकरियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल लखनऊ पश्चिम भाग के रामनगर की चन्द्रशेखर बस्ती में आयोजित पथ संचलन में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने पंच परिवर्तन के विषयों को हृदयंगम करते हुए समाज के बीच ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने को हिन्दू कहने में लज्जा महसूस करते थे। आज समाज में लोग अपने को हिन्दू कहने में गर्व की अनुभूति करते हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर अस्पताल या अन्य स्मारक बनाने की मांग करने वाले लोग भी आज गर्व से अपने को हिन्दू कहते हैं।

क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि अगर 100 संयासी मुझे मिल जाएं तो हम भारत को बदल देंगे। उन्हें 100 युवा तो नहीं मिल पाये, लेकिन डा. हेडगेवार को 100 नहीं हजारों ऊर्जावान ​युवा मिले जो भारत माता की सेवा में लगे हैं।

इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम भाग के भाग संघचालक गुरू मिलन, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रकाश मिश्रा, निखिल व अंजनी ​श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top