
मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । इतिहास और जल संरक्षण जब एक साथ मंच साझा करें, तो नजारा कुछ खास होता है। भू-जल सप्ताह के अवसर पर सोमवार को ऐसा ही दृश्य रामबाग स्थित श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार इंटर कॉलेज में देखने को मिला, जब पुरातत्व विभाग और सुरभि शोध संस्थान ने मिलकर विरासत की झलक और जल की चिंता को एक छत के नीचे उतार दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुसुमलता, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. राम नरेश पाल, सुरभि शोध संस्थान के प्रभारी अमित चतुर्वेदी और वरिष्ठ समाजसेवी विवेक सिंह ने अपने विचारों के माध्यम से न सिर्फ जल-संरक्षण की आवश्यकता बताई, बल्कि पुरातत्व की अहमियत पर भी प्रकाश डाला।
छायाचित्र प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की संरक्षित धरोहरों की मनमोहक तस्वीरें और क्षेत्रीय अभिलेखों की झलक ने दर्शकों को अतीत से जोड़ दिया। कार्यक्रम में राजीव रंजन, प्रदीप कुमार, रूपेश झा, अभिषेक सिंह, विनोद यादव, रवि प्रकाश, प्रिंस सेठ, मिथुन, रविकांत सिंह समेत कई शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
