CRIME

आपसी विवाद में छात्र की गाेली मारकर हत्या , आराेपित ने खुद को भी मारी गोली

प्रतीकात्मक छवि

एसीपी का बेटा है आराेपित, पिता के नाम है घटना में प्रयुक्त रिवाॅल्वर का लाइसेंस

गौतम बुद्ध नगर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे छात्र को गोली मार दी। उसके बाद उसने भी खुद को गोली मार ली। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल छात्र के के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं। जिस लाइसेंसी रिवाॅल्वर का इस घटना में प्रयोग हुआ है वह लंदन की बनी हुई है और उसका लाइसेंस एसीपी के नाम है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल मे कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड दोपहर के समय हॉस्टल के कमरों की लाइट चेक करने के लिए गया तो उसे एक कमरे से कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तत्काल वार्डन को सूचना दी। वार्डन मौके पर आए और मेन गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला। गेट नही खुलने के कारण पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर देखा गया तो दो लड़के फर्श पर गिरे पड़े थे। उनके शरीर से काफी मात्रा में खून बह रहा था। इसके बाद वार्डन ने पीछे की तरफ से बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। उन्होंने बताया कि मौके पर आंध्र प्रदेश ​के चिलकुलरी निवासी एमबीए का छात्र दीपक कुमार(22) और आगरा का रहने वाला पीजीडीएम छात्र देवांश चौहान(23) फर्श पर पड़े थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया और देवांश घायल अवस्था में है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की। पता चला है कि दोनों छात्र आपस में काफी गहरे दोस्त थे। किसी कारणवश दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान एक छात्र ने दूसरे को लाइसेंसी रिवाॅल्वर से गोली मारकर हत्या के बाद खुद भी गोली मार ली। पूरे मामले की सही जानकारी घायल छात्र के होश में आने पर पता चल सकेगा। घायल छात्र देवांश के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं।

छात्र ने इस घटना में जिस रिवाॅल्वर का प्रयोग किया है, वह लंदन की बनी हुई है। इसका लाइसेंस देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम से है। छानबीन के दौरान पुलिस ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, फोन, लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कमरे को सील कर दिया गया है। मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दोनों छात्र बिमटेक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। एसीपी की पिस्टल उसके बेटे के पास कैसे आई, इस बात को लेकर भी जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top