Haryana

बहादुरगढ़ में एक्यूआई 375 से हुआ पार

बहादुरगढ़ में सुबह के समय छाया स्मॉग।

झज्जर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के बहादुरगढ़ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। सोमवार को भी प्रदूषण के मामले में बहादुरगढ़ देश में सबसे आगे निकल गया। यहां की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली रही। सोमवार को यहां का एक्यूआई रेड जोन में 376 पर पहुंच गया। अब लोगों के लिए खुले में सांस लेना भी आफत हो गया है।बहादुरगढ़ क्षेत्र में सुबह से शाम तक स्मॉग छाया रहा। सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर में आग लगी रही। इससे धुआं उठता रहा और प्रदूषण बढ़ता रहा। लोगों को आंखों में जलन, थकावट, सांस लेने में परेशानियां कहीं ज्यादा होने लगी है। अभी सीएक्यूएम की ओर से ग्रैप-3 लागू नहीं किया गया है। प्रदूषण कम नहीं होता है तो ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू हो जाएंगी। नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुंदरम ने फिलहाल बीमार लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार रेड जोन में बना हुआ है। एक्यूआई 400 के नजदीक पहुंच गया। हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रही। बहादुरगढ़ में प्रदूषण का स्तर 400 माइक्रोग्राम के नजदीक पहुंच गया है। रात के समय यह इससे भी अधिक हो जाता है। ऐसे में आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। चिकित्सक बच्चे व बुजुर्गों को सुबह.शाम की सैर करने से मना कर रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों को सिरदर्द की भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ में सोमवार को शाम चार बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। जबकि सुबह के समय आठ बजे यह 381 रहा। अधिकारियों का कहना है कि यदि बारिश होती है तो प्रदूषण कम होगा, अन्यथा प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है। शहर में नगर परिषद, औद्योगिक क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी की ओर से टैंकरों के जरिये पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top