
जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाद-विवाद केवल तर्क का मंच नहीं, विचारों की दिशा बदलने का माध्यम है। इसी भावना को साकार करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना ने इंटर-एपीएस क्लस्टर-1 हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई और इसमें वेस्टर्न कमांड क्लस्टर-1 के आठ प्रतिष्ठित आर्मी पब्लिक स्कूलों ने भाग लिया।
इस अवसर के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कुमार आनंद, चेयरमैन एपीएस दमाना रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या पुष्पिंदर कौर द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई, जिनके साथ उप-प्राचार्या शालू कपूर, हिंदी विभाग के शिक्षकगण, एस्कॉर्ट टीचर्स तथा प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. स्लथिया और निर्णायक मंडल के सदस्य मेजर प्ररब्ध भदौरिया की उपस्थिति ने और बढ़ाया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन अनुभवी निर्णायकों ने किया जिनमे डॉ. भगवती देवी (हिंदी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय), डॉ. राज जम्वाल (राजकीय डिग्री कॉलेज, आर.एस. पुरा) और देवेंद्र कुमार (राजकीय डिग्री कॉलेज, बसोहली) शामिल रहे।
प्रतिभागी स्कूलों में एपीएस जम्मू कैंट, रत्नूचक, कालूचक, बी.डी. बाड़ी, सांबा, मीरान साहिब, सुंजवां और दमाना शामिल रहे। विचारोत्तेजक विषयों पर छात्रों के तर्कशील और प्रभावशाली विचारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एपीएस दमाना ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि एपीएसरत्नूचक उपविजेता रहा। एपीएस रत्नूचक के कक्षा 12 के छात्र आर्यन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, एपीएस दमाना के कक्षा 11 के छात्र अक्षत सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रत्युत्तरकर्ता घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कुमार आनंद ने विजेताओं को ट्रॉफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति और हिंदी भाषा पर पकड़ की सराहना की। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद युवाओं में आलोचनात्मक सोच, स्पष्ट विचार और संवाद की संस्कृति विकसित करता है। प्राचार्या पुष्पिंदर कौर ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए हिंदी विभाग के प्रयासों की सराहना की। निर्णायकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
