Assam

एपीपीएससी सदस्यों ने की राज्यपाल से मुलाकात

इटानगर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रदीप लिंगफा और एपीपीएससी के अन्य सदस्यों ने आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात की।

उन्होंने राज्यपाल को हाल ही में संपन्न राज्य लोक सेवा परीक्षा और अनुशंसा प्रक्रिया के सफल समापन के बारे में जानकारी दी। आयोग ने 2024-25 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी।

प्रो. लिंगफा और एपीपीएससी टीम को बधाई देते हुए, राज्यपाल ने निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने में उनके समर्पण और दक्षता की सराहना की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी अनुशंसाएं पूरी तरह से योग्यता के आधार पर की जानी चाहिए, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि सबसे योग्य उम्मीदवारों को राज्य के शासन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि केवल योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करके, आयोग अरुणाचल प्रदेश के भविष्य के नेतृत्व को आकार दे रहा है और राज्य की व्यवस्था को मजबूत कर रहा है।

राज्यपाल ने एपीपीएससी अध्यक्ष को आयोग के कार्य के हर पहलू में ईमानदारी, पारदर्शिता और दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की सलाह दी, ताकि संस्था में जनता का विश्वास मज़बूत बना रहे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आयोग का कामकाज न केवल निष्पक्ष होना चाहिए, बल्कि लोगों द्वारा भी निष्पक्ष माना जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top