नई दिल्ली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने असम और त्रिपुरा के विकास के लिए बनी विशेष योजना में अतिरिक्त घटक जोड़ने का निर्णय लिया है, जिस पर कुल 4,250 करोड़ का परिव्यय होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि परियोजना में अतिरिक्त घटक जोड़ने से ढांचागत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और लोगों की आजीविका बढ़ेगी तथा नए रोजगार पैदा होंगे। इससे अस्थिरता से प्रभावित रहे समुदायों को मदद मिलेगी। साथ ही वंचित और हाशिये पर गए समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा। यह लोग अभी तक केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पर्याप्त लाभ हासिल नहीं कर पा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मंजूर परिव्यय में से 500-500 करोड़ रूपये असम के आदिवासी क्षेत्रों के गांवों तथा उत्तरी गोचर पहाड़ी स्वास्थ्य परिषद और दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी/दिमासा पीपल्स सुप्रीम काउंसिल के बसावट वाले गांव के विकास के लिए तय किए गए हैं। विकास कार्यों के लिए असम को तीन हजार करोड़ रूपये मिलेंगे। 250 करोड़ रूपये त्रिपुरा में आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित किये गये हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
