
लखनऊ,29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृत एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक के अंतर्गत भारत सरकार की यूनिफाइड वेब पोर्टल पर 29 सितम्बर, 2025 को प्रात: 09.00 बजे तक प्राप्त 05 जनपदों (हरदोई, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गाजीपुर और सहारनपुर) के 15 नगर निकायों में 18,573 आवासों की डीपीआर को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत आई०एफ०एम०एस० पोर्टल (एसएनए स्पर्श प्रणाली) पर लाभार्थियों के भुगतान हेतु आधार बेस डी०बी०टी० ऑप्शन इनेबल कराये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 17,70,293 आवास स्वीकृत किए गए। 17,60,263 आवासों का निर्माण भूमि पर प्रारंभ हो चुका है, जिसमें से 16,97,641 आवास पूर्ण हो चुके हैं, 72,652 आवास निर्माणाधीन हैं। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास पी. गुरु प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
