Uttrakhand

मनसा देवी मंदिर पहाड़ी के संरक्षण व पैदल मार्ग के निर्माण को मिली भारत सरकार की स्वीकृति

मनसा देवी पहाड़ी पर स्थित मंदिर

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 85 वीं बैठक में राजाजी नेशनल पार्क रिजर्व वन क्षेत्र में कार्यों के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग का निर्माण तथा पहाड़ी का संरक्षण भी शामिल है।

गौरतलब है कि वर्षा एवं भू-स्खलन के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही पहाड़ी से भीमगोडा क्षेत्र में कई बार भूस्खलन हुआ था। मनसा देवी मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थित है, वह संरक्षित वन क्षेत्र राजाजी राष्ट्रीय पार्क का हिस्सा है। अतः मनसा देवी पैदल मार्ग को दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया था।

अनुमति प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायीं संस्था सिंचाई विभाग को निर्देश दिए है कि मनसा देवी पैदल सड़क मार्ग का जो भी पुर्ननिर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जाना है उस कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को आवागमन करने में कोइ भी असुविधा ना हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि मनसा देवी हरिद्वार की पहचान है इसलिए मां मनसा देवी क्षेत्र को सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड ओमजी गुप्ता ने बताया कि मनसा देवी पैदल क्षतिग्रस्त मार्ग के पुर्ननिर्माण और मरम्मत कार्यो के लिए भारत सरकार से 156.48 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मंसा देवी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को एवं पहाड़ी के संरक्षण एवं कटाव को रोकने के उद्वेश्य से हिल ट्रीटमेंट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top