
अररिया, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
नवनिर्मित ठाकुरगंज-अररिया नई रेललाइन के लोकार्पण के बाद गुवाहाटी से सिलीगुड़ी होते हुए अररिया के रास्ते फारबिसगंज- दरभंगा-गोरखपुर होते हुए दिल्ली एवं उत्तर भारत की ओर कई नई ट्रेनों का परिचालन संभावित है। जिससे इस रेल खंड पर परिचालन का भारी दबाव रहेगा,इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने 129 किलोमीटर लंबे फारबिसगंज-सकरी रेल मार्ग के दोहरीकरण की योजना हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 3 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिसकी निविदा शीघ्र ही जारी की जाएगी।जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने दी।
सरावगी ने कहा कि इस रेलखंड के दोहरी कारण हो जाने के बाद ट्रेनों के दोनों दिशाओं से आने-जाने के क्रम में क्रॉसिंग का कोई अवरोध नहीं होगा जिससे यात्रा समय में बचत के साथ ट्रेनों के विलंब से परिचालन की समस्या भी समाप्त होगी। श्री सरावगी ने बताया कि सीमांचल मिथिलांचल के रेल उपभोक्ताओं की एक चीरलंबीत लंबित मांग 22 किलोमीटर लंबे ललितग्राम को वीरपुर से जोड़ने के महत्वपूर्ण योजना के निर्माण हेतु रेलवे ने 66 लाख रुपए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए आवंटित किए हैं।फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद यदि रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है तो फारबिसगंज खुद वीरपुर से भी जुड़ जाएगा। बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन के केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने भी इन दोनों परियोजनाओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे के प्रति आभार जताया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
