BUSINESS

ऑरिक स्मार्ट औद्योगिक शहर परियोजना में भूखंडों के आवंटन को मंजूरी

शेंद्रा-बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शेंद्रा-बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र में भारत की पहली एकीकृत ग्रीनफील्ड स्मार्ट औद्योगिक सिटी परियोजना में कई कंपनियों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं से 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा और लगभग 1,000 नौकरियों का सृजन होगा।

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित शेंद्रा-बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (ऑरिक) के नाम से जाना जाता है। इसे राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईडीसी) के तहत विकसित किया गया है। यहां स्वीकृत भूखंडों में विशिष्ट खाद्य सामग्री, कागज उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, सड़क निर्माण उपकरण और मिश्र धातु ढलाई सहित कई उद्योग विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं। इसे दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत विकसित किया जा रहा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक यहां स्थित परियोजनाओं से कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश आएगा और इनसे लगभग 1,000 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। सरकार इस क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत के हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया के इन क्षेत्रों में हाल के दौरों में नीतिगत ढांचे को मज़बूत करने, उद्योग संबंधी समस्याओं का समाधान करने और निवेशकों का विश्वास बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top