
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं कन्वर्जेन्स के तहत अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 में जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने कुल 29 कार्यों के लिए 412.66 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इन कार्यों में नाड़ी खुदाई, मॉडल तालाब निर्माण, खेतों में मेडबंदी तथा जल आवक सुनिश्चित करने के लिए चैनल निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
मिश्रा ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में पंचायत समिति फलोदी की ग्राम पंचायत जुनेजो की ढाणी में तीन कार्यों के लिए 39.18 लाख रुपए, पंचायत समिति भोपालगढ़ की ग्राम पंचायत मिंडोली एवं रूदिया में मॉडल तालाब निर्माण के लिए 35.92 लाख रुपए, पंचायत समिति बिलाड़ा की ग्राम पंचायत खारिया मीठापुर में तालाब खुदाई के तीन कार्यों के लिए 29.80 लाख रुपए तथा पंचायत समिति पीपाड़ शहर की ग्राम पंचायत खारिया अनावास में तीन नाड़ी खुदाई कार्यों के लिए 40.88 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति लोहावट की ग्राम पंचायत जंभेश्वर में पाबूजी नाड़ी, हिमटाणी नाड़ी एवं अमराला नाड़ी खुदाई कार्यों के लिए 44.28 लाख रुपए, पंचायत समिति बाप की ग्राम पंचायत रावरा में नाड़ी एवं तालाब डीसल्टिंग कार्य के लिए 45.00 लाख रुपए, पंचायत समिति मंडोर की ग्राम पंचायत थबुकड़ा में चैनल निर्माण के चार कार्यों के लिए 58.90 लाख रुपए तथा पंचायत समिति बापिणी की ग्राम पंचायत निंबो का तालाब में नाड़ी खुदाई के तीन कार्यों के लिए 44.97 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति तिंवरी की ग्राम पंचायत खुडियाला में मेडबंदी कार्य के लिए 13.48 लाख रुपए, पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत गोपालसर में दो नाड़ी खुदाई कार्यों के लिए 20.90 लाख रुपए तथा पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत बडलिया में गुलिया नाड़ा खुदाई, खाई फेंसिंग एवं चैनल सफाई कार्यों के लिए 39.35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी विकास कार्यों के क्रियान्वयन से वर्षा जल का संरक्षण होगा, तालाबों की भराव क्षमता बढ़ेगी तथा संग्रहित पानी वर्ष भर ग्रामीण क्षेत्रों के पशुओं के पीने के लिए उपयोगी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
