पटना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्वी चम्पारण में, जिला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी से फायरिंग रेंज के पीछे होते हुए धनौती नदी के लेफ्ट बैंक पर मजुराहा में बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ तक पथ निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना पर 29 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया आज यहां बताया कि इस सड़क परियोजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पथ निर्माण निगम करेगा। दो वित्तीय वर्ष 2025–27 में यह कार्य संपन्न होगा। मुख्य अभियंता (अनुश्रवण) पथ निर्माण विभाग और बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी इस परियोजना के प्रगति की मासिक समीक्षा करेंगे।
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि 2005 की तुलना में राज्य में बड़ी संख्या में पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है और सड़कों का विस्तृत नेटवर्क तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि ढांचगत विकास की इसी कड़ी में पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत धनौती नदी के बायें तट पर मजुराहा में बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ तक पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
