
मंडी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सुंदरनगर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंजीनियर रविंद्र बनयाल, सीनियर स्केल प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई ग्रेड-ए मंडी एवं अप्रेंटिसशिप एडवाइजर जिला मंडी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले का उद्देश्य आईटीआई के अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित करना और उन्हें इसके लाभों एवं प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप युवाओं को उद्योगों के व्यावहारिक अनुभव से जोड़ती है जिससे वे आत्मनिर्भर बनते हैं। मेले के दौरान विभिन्न उद्योगों और विभागों की ओर से जानकारी एवं परामर्श प्रदान करने हेतु स्टॉल लगाए गए थे। जिन अभ्यर्थियों और उद्योगों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण नहीं था, उन्हें मौके पर ही पंजीकृत किया गया तथा पोर्टल संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों, सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के अप्रेंटिसशिप से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया गया तथा उन्हें नियमानुसार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अप्रेंटिसशिप मेले में जिला मंडी के सभी ब्लॉकों के असिस्टेंट अप्रेंटिस एडवाइजर, विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी विभागों, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों तथा संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
