
जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. एस. पी. वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस स्टेशन अखनूर का दौरा किया और वहाँ के अधिकारियों एवं स्टाफ को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई एवं सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी (ग्रामीण जम्मू) बृजेश कुमार शर्मा, एसडीपीओ अखनूर वरिंदर गुप्ता, एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव चिब, सेकंड एसएचओ अखनूर सहित पुलिस स्टेशन के अन्य कर्मियों को उनके अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के लिए सम्मानित किया गया। हाल ही में अखनूर पुलिस स्टेशन को केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के तहत जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र का नंबर-1 पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है और राष्ट्रीय स्तर पर 14वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान पुलिस स्टेशन की कुशलता, पेशेवर व्यवहार और जनसेवा के उच्च मानकों का प्रतीक है।
अपने संबोधन में डॉ. वर्मा ने पुलिस अधिकारियों और प्रत्येक स्टाफ सदस्य की सराहना करते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग के लिए, बल्कि पूरे स्थानीय समुदाय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सामुदायिक उन्मुख और उत्तरदायी पुलिसिंग ही समाज में शांति और सौहार्द स्थापित करने की दिशा में सहायक है। गांधी ग्लोबल फैमिली ने पुलिस टीम के कानून व्यवस्था बनाए रखने, जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और सशक्त पुलिस-जन सहभागिता के लिए समर्पण की भावना की खुले मन से प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल ने पूरी टीम को जनसेवा के इस पुनीत मिशन में निरंतर सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
