Bihar

अररिया जिले के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति, मोबाइल नंबर और मिलने का समय जारी

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025: अररिया जिले के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति, मोबाइल नंबर और मिलने का समय जारी

फारबिसगंज/अररिया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा अररिया जिले के अंतर्गत विभिन्न सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा इस संबंध में विस्तृत ‘आम सूचना’ जारी की गई है।

विधानसभा क्षेत्रवार प्रेक्षकों की सूची जारी

जारी सूचना के अनुसार, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, आवंटन स्थल और मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है।

क्र.सं. प्रेक्षक का नाम और पदनाम प्रेक्षक का प्रकार एवं विधानसभा का नाम मोबाइल नंबर आवंटन स्थल मिलने का समय

1. नेहा मर्व्या सिंह (IAS 2011) सामान्य प्रेक्षक 46-नरपतगंज 8539814022, 7004505682 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

2. विजय दयाराम के. (IAS 2015) सामान्य प्रेक्षक 47-रानीगंज 7992270759, 8002775400 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

3. वी. कलैआरसी (IAS 2005) सामान्य प्रेक्षक 48-फारबिसगंज 8002218302, 8709824258 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक

।4. संजीव सिंह (IAS 2012) सामान्य प्रेक्षक 49-अररिया 7479818321, 8789315671 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक। 5

. एस. मलारवीझी (IAS 2009) सामान्य प्रेक्षक 50-जोकीहाट 7903703692, 9065500721 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

6. इंद्रमणि त्रिपाठी (IAS 2011) सामान्य प्रेक्षक 51-सिकटी 8210787456, 7484033241 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

7. सुरेश कुमार चाडिवे (IPS 2009) पुलिस प्रेक्षक 8789166137, 8002807991 जिला अतिथि गृह, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

8. अवेश आनंद (IRS (IT) 2014) व्यय प्रेक्षक 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फारबिसगंज 7463929061, 7667967273 ज्योति होटल, फारबिसगंज पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।

9. दिनेश कुमार जांगिड़ (IRS (C&CE) 2011) व्यय प्रेक्षक 49-अररिया, 50-जोकीहाट, 51-सिकटी 8292654531, 7667959100 वन्दना होटल, अररिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक

नागरिकों से अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नागरिकों को सूचित किया है कि अररिया विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के परिप्रेक्ष्य में किसी तरह की शिकायत/सुझाव के लिए नियत समय और स्थान पर प्रेक्षकों से मिला जा सकता है। इसके अलावा, दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top