
प्रयागराज, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने न्यायिक सेवा से प्रोन्नति पाकर उच्च न्यायालय पहुंचने वाले पांचों जजों की नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी।
जिला जज रहे एचजेएस संवर्ग के जिन न्यायिक अधिकारियों को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है। उनमें प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी व जफीर अहमद शामिल हैं। इन पांच नए जजों के आने से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे उच्च न्यायालय को कुछ हद तक राहत मिलेगी। 160 न्यायाधीशों वाले एशिया के सबसे बड़े इस उच्च न्यायालय में वर्तमान में चीफ जस्टिस के अलावा 78 जज ही हैं, उनमें से एक को मुकदमों की सुनवाई से अलग रखा गया है। इन पांच जजों के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या आधे से अधिक यानि 83 हो जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
