Uttar Pradesh

कृषि विभाग में नि:शुल्क मिनी किट के लिए 01 से 15 अगस्त तक करें आवेदन

कृषि भवन फतेहपुर की फोटो

फतेहपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में निःशुल्क तिलहन बीज, मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम योजनान्तर्गत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनी किट निःशुल्क दिया जायेगा। शुक्रवार को जिला कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह ने सभी किसान से अपील करते हुए बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकोन को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदनों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट वितरित किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top