HimachalPradesh

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

मंडी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्य संचालन हेतु यह भर्ती की जा रही है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर बालम राम ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए मानदेय 10500 रुपये प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए 5800 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। कुल आठ पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें तीन पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पांच पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए हैं। कार्यकर्ता के पद पपलोग, मोरतन और रोपड़ी गरोडू आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त हैं। सहायिका के पद रियूर, सरौण, लोअर सोहर, खेलग और गरली साहन आंगनवाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है तथा पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28 अक्तूबर 2025 को उपमंडलाधिकारी (ना.) धर्मपुर के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है और आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालम राम ने कहा कि योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top