
जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र जयपुर की ओर से सत्र 2025-26 में श्रीरामचरित नाट्य दशहरा नाट्य महोत्सव के आयोजन के लिए इच्छुक नाट्य निर्देशकों एवं नाट्य संस्थाओं से श्री रामलीला पर आधारित नाटकों के मंचन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। प्रस्ताव भेजने के लिए पूर्ण जानकारी नियम एवं शर्तें केन्द्र की वेबसाइट पर उपलब्ध है। केन्द्र की वेबसाइट से तय प्रारूप डाउनलोड कर वांछित दस्तावेज के साथ मुद्रित प्रति एवं ई-मेल पर भी डिजिटल प्रति भिजवानी होगी। इच्छुक नाट्य निर्देशक,संस्थाएं अपना प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में 17 अगस्त की शाम पांच बजे तक केन्द्र के स्वागत कक्ष पर जमा करवाने के साथ ई-मेल आई डी पर भेज सकते हैं।
जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने कहा कि केन्द्र की वेबसाइट पर सभी नियम व शर्तों का उल्लेख किया गया है। तय प्रारूप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
