मंडी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाल विकास परियोजना मंडी सदर द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैनी ने बताया कि यह नियुक्तियां टेप्पर, टकोली-1, जोरी, बुलाण, रैहण, लगशाल, बान्दल और अप्पर करनेहड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों में की जानी हैं। चयनित सहायिकाओं को 5800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टेप्पर, टकोली-1, जोरी, बुलाण, रैहण, लगशाल और बान्दल केंद्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है तथा साक्षात्कार 6 नवम्बर को एसडीएम कार्यालय बालीचौकी में होंगे। वहीं अप्पर करनेहड़ा केंद्र के लिए आवेदन 3 नवम्बर तक किए जा सकते हैं और साक्षात्कार 11 नवम्बर को एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे। पात्रता के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया की निवासी हो। परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर में जमा करवा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
