
कोरबा, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी ), कोरबा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।
सीआईपीईटी कोरबा में डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) और डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में कोरबा जिले के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के निवासी 10 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा।
चयनित छात्रों के शिक्षण शुल्क, हॉस्टल और मेस शुल्क जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 2 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र लाईवलीहुड कॉलेज, आईटीआई रामपुर परिसर, रोजगार कार्यालय के पीछे, कोरबा में जमा किए जा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
