
जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई 2025 कर दी गई है। प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी और आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट (hju.ac.in) पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 थी।
प्रवेश समिति के समन्वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने बताया कि आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। विद्यार्थी पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स इन मीडिया स्टडीज) और दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्यू मीडिया) और एमए (विकास संचार) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्ववित्तपोषित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों- पीजी डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म और पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ एंड मास कम्युनिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
