Chhattisgarh

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना : जिले में पहली बार श्रमिकों के बच्चों को आवेदन मंगाया गया

स्कूल परिसर में खेलते हुए बच्चे।

धमतरी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू की गई। इसके तहत जिले में पहली बार श्रमिकों के बच्चों को आवेदन मंगाया गया है। जिसमें 37 बच्चों ने आवेदन किया है। इन बच्चों के दस्तावेजों के परीक्षण के बाद आठ पात्र बच्चों की मेरिट सूची बनाकर कर्मकार मंडल को भेजी गई है।

जिला श्रम विभाग से मिली जानकारी अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में कुल 132175 पंजीकृत श्रमिक है। वहीं असंगठित कर्मकार मंडल में कुल 120112 पंजीकृत श्रमिक है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू की जा रही है। इस योजना माध्यम से जिले में संचालित श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त निश्शुल्क शिक्षा के माध्यम से विकास के समान अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस शिक्षा सत्र में प्रदेश के नौ जिले के आवासीय विद्यालयों का चयन किया गया। इन चयनित आवासीय विद्यालयों में श्रमिक के कक्षा पांचवीं से छठवीं गए बच्चें को निश्शुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले में पहली बार श्रमिक के बच्चों का आवेदन लिया गया है। श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छठवीं में प्रवेश दिलाकर 12 वीं तक निश्शुल्क अध्ययन कराया जाएगा जानकारी के अनुसार 37 बच्चों ने आवेदन किया था। इनके आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद आठ बच्चे पात्र मिले है। जिनकी मेरिट सूची बनाकर कर्मकार मंडल भेजा गया। यहां से बच्चों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। आवेदन की संख्या निर्धारित आवंटित सीटों से अधिक होने पर आवेदन कर रहे बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित कर उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top