HimachalPradesh

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए नामांकन भेजें संबंधित विभाग

हमीरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने वर्ष 2025 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस पुरस्कार योजना का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों एवं संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे।

पहली श्रेणी में 11 प्राथमिकता क्षेत्र कार्यक्रमों के अंतर्गत जिलों के समग्र विकास का आकलन किया जाएगा। इस श्रेणी में 5 पुरस्कार दिए जाएंगे और इसकी आकलन अवधि 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2025 तक रहेगी।

दूसरी श्रेणी में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2025 तक की उपलब्धियों को आंका जाएगा।

तीसरी श्रेणी में केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों, राज्यों और जिलों को नवाचार के लिए 6 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए भी आकलन अवधि 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।

एडीसी ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और नामांकन की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से वेब पोर्टल पर शुरू की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और फील्ड से डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकास के कई मानकों पर जिला हमीरपुर देश के अग्रणी जिलों में गिना जाता है। ऐसे में जिला अधिकारी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए तत्परता और गंभीरता से आवेदन करें।

एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि पुरस्कार योजना से संबंधित अधिसूचना सभी विभागों को भेज दी गई है ताकि आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top