
जोधपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना लॉन्च कर दी है। नवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना का शुभारंभ किया। यह योजना पाली रोड के मोगड़ा क्षेत्र में है। जेडीए ने पहली बार ऐसी कई सुविधाएं दी हैं। भूखंडों की आरक्षित दर 8 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जो बाजार दर से काफी कम है। बाजार दर इससे तकरीबन दो से ढाई गुना ज्यादा है।
जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बताया कि 5 लाख वर्ग मीटर की इस योजना में 1111 भूखंड हैं। इनमें 504 भूखंड ऑटोमोबाइल नगर और 607 भूखंड ट्रांसपोर्ट नगर के लिए हैं। बाकी 315 भूखंड सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए हैं। यह विशेष योजना चार तरह के आवेदकों के लिए है। पहला है ऑटोमोबाइल नगर, जो ऑटोमोबाइल व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के लिए है। दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर है, जो ट्रांसपोर्टरों और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए है। तीसरा अनौपचारिक बाज़ार है, जो इन सभी के लिए सहायक सेवाओं को पूरा करता है। सभी के लिए अलग-अलग साइज के भूखंड हैं ताकि एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलें। ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर को लॉटरी भी ऑनलाइन ही निकाली जाएगी। इससे पारदर्शी आवंटन होगा और सभी को समान अवसर मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
