मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेंद्र सैणी ने बताया कि मंडी सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 04 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 13 अगस्त को एसडीएम बल्ह के कार्यालय में होंगे।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रठोहा, रिगड़ तथा कैहन्चड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र कोट, स्यांह, ढाबण, अपर बुशेहर, जरल, चतरौर, कुम्हारड़ा, चलाह तथा गुटकर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 04 अगस्त तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों को 13 अगस्त को सुबह 11 बजे एसडीएम बल्ह के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतू आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 04 अगस्त को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
