
जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र की ओर से लोक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में युवाओं को पारंपरिक लोक नृत्य के गुर सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
चार से बीस अगस्त तक नृत्य गुरु पं. राजेन्द्र राव के निर्देशन में ‘पारम्परिक लोक नृत्य’ कार्यशाला होगी। प्रीति मारवाल सहायक प्रशिक्षक रहेंगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के इच्छुक प्रतिभागी केन्द्र के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर मौजूद गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परिजात 2 दीर्घा में दोपहर तीन बजे से सायं छह बजे तक कक्षाएं आयोजित होगी। कार्यशाला में प्रतिभागी नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
