HimachalPradesh

आंगनवाड़ी के 21 पदों के लिए आवेदन 2 सितंबर तक

हमीरपुर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाल विकास परियोजना नादौन के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त कुल 21 पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 2 सितंबर शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय नादौन में सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सीडीपीओ संजय गर्ग ने बताया कि पांच आंगनवाड़ी केंद्रों कमलाह, रोपड़ू, जसाई, खुंगण और कुन्ना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। जबकि, 16 आंगनवाड़ी केंद्रों भलौण, पुरनदयाल, करंडोला, धनियारा, नगर परिषद नादौन वार्ड नंबर-5ए, कड़साई, मझियार-1, गलोल, रोपड़ू, झडूं, दोबड़कलां, पनसाई-1, धनेटा-2, बैहरड़, सलाम और बलाहर में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।

सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 2 सितंबर को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top